"हमारा लक्ष्य एक विश्वशनीय ओर समावेशी वित्तीय संस्थान के रूप मै अपने को स्थापित करना है, जो अपने सदस्यों और ग्राहकों को बैंकिंग सेवाएँ प्रदान करें। हम तकनीकी नवाचार, पारदर्शिता और नैतिक बैंकिंग के माध्यम सें समाज क़े प्रत्येक वर्ग को सशक्त बनाने का प्रयास करेंगे । हमारी प्रतिबद्धता आर्थिक समृद्धि, वित्तीय समावेशन और सतत विकास की दिशा में कार्य करने की हैं, जिससे हमारी सहकारी भावना को और मजबूत किया जा सके |"
( हमारी बैंक, आपका विश्वास – समृद्धि की ओर एक कदम )
“ हमारा मिशन अपने ग्राहकों को सुरक्षित, पारदर्शी और नवीनतम बैंकिंग सेवाएँ प्रदान करना है, जो उनकी वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करते हुए आत्मनिर्भरता और समृद्धि को बढ़ावा दें | हम सहकारिता के मूल्यों के आधार पर कार्य करते हुए , समाज के सभी वर्गो विशेषकर छोटे व्यापारियों , उद्यमियों और आम नागरिकों को सुलभ और किफ़ायती वित्तीय सेवाएँ उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबध्द हैं | नवीनतम तकनीक , उत्कृष्ट ग्राहक सेवा और नैतिक बैंकिंग के माध्यम से हम अपने सदस्यों की आर्थिक प्रगति सुनिश्चित करेंगे और स्थानीय समुदायों के सत्त विकास में योगदान देंगे |”
(सशक्त ग्राहक समृद्ध समाज – हमारी बैंकिंग , आपका विश्वास )
TM Systems is an Information Technology consulting firm specializing in Cloud Migration, Product Development, Serverless Technology, Software Development, Cybersecurity & Location-based services.
The primary focuses of the company are all tied to one core value -simplifying information technology, product development, cybersecurity and location-based services for our customers.
Sarvatra Technologies Pvt. Ltd. is a unique end-to-end solutions provider focused on enabling “Next-Generation Banking” technology deployment for Commercial Banks in private and public sector, Co-operative Banks, Rural Regional Banks, and Credit Societies.
Sarvatra’s focus, since its inception over 15 years ago, has not only been to develop innovative banking products, switching and payment solutions addressing the special requirements of the rural/co-operative banking sector, but also endeavoring to remove all budgetary, technological, operational, and infrastructural impediments faced by the sector. Today, we are a leading end-to-end solution provider offering RuPay Debit cards, ATM, POS, ECOM, Micro ATM, IMPS, AEPS, UPI, BBPS, and POS-based Branch Servicing solutions.
नागरिक सहकारी
बैंक मर्यादित विदिशा (म.प्र.)
वार्षिक प्रतिवेदन 2023-24
माननीय सदस्य गण एवं मेरे सहकारी साथियों,
नागरिक
सहकारी बैंक मर्यादित विदिशा की 22 वीं वार्षिक साधारण सभा में आप सभी का संचालक मण्डल की
ओर से हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करता हूँ। यह मेरा तीसरा अवसर है कि जब मैं आपसे
मुखातिब हो रहा हूँ। मैं ने 12 अगस्त 2022 को अध्यक्ष का पद भार ग्रहण किया
था। मेरे पूर्ववर्ती अध्यक्ष महोदया एवं संचालक मण्डल ने बहुत ही अच्छे तरीके से
बैंक को आगे बढ़ाया है एवं इसके विकास के लिये अथक परिश्रम किया है। मेरा एवं मेरे
संचालक मण्डल का भी यही प्रयास है कि हम इस क्रम को जारी रखें एवं और अधिक तीव्र
गति से बैंक की उन्नति का प्रयास करें। मान्यवर, जैसा कि आप जानते हैं बैंकिंग
क्षेत्र में नित नये परिवर्तन हो रहे है। नई-नई तकनीकें आ रही हैं जिनसे ग्राहकों
को अनेक सुविधायें भी मिल रही हैं। किंतु इससे हमारे लिये चुनौतियां भी बढ़ रही
है। क्योंकि अपने सीमित संसाधनों के साथ हमे अपने से हजारों गुना बढ़ी वाणिज्यिक
एवं निजी बैंकों से प्रतिस्पर्धा करना पढ़ रही है। मुझे प्रसन्नता है कि इन सब
चुनौतियों के बावजूद हम निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। हमारी ग्राहक सेवा की सराहना हर
जगह होती है। और इसी के कारण ग्राहकों का विश्वास हमारी बैंक पर निरंतर बढ़ रहा
है। वर्ष 2023-24 में बैंक की जो स्थिति रही वह आपके समक्ष प्रस्तुत कर रहा हूँ।
स्वामीगत
निधियों एवं पूंजी पर्याप्तता :
भारतीय
रिजर्व बैंक द्वारा पूँजी पर्याप्तता के निर्धारित मानदण्डों के अनुसार वर्ष 2023-24
में बैंक की पूँजी
पर्याप्तता 13.21% है जो कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा निर्धारित मानदण्ड 9% से 4.21% अधिक है। वर्ष 2023-24
में बैंक की अंश
पूँजी में 27.69 लाख की वृद्धि होकर वर्षान्त पर कुल अंश पूँजी 216.53
लाख रूपये एवं सदस्य
संख्या 2662 हो गई है। इस प्रकार अश पूँजी में 14.67% की वृद्धि हुई है।
कार्यशील
पूँजी:
वर्ष
2023-24 में बैंक की कार्यशील पूँजी में रूपये 323.87
लाख की वृद्धि होकर
रूपये 4823.78 लाख हो गई है। इस वित्तीय वर्ष में अमानतों में रूपये 272.09
लाख की वृद्धि होकर
कुल अमानतें रूपये 4346.47 लाख की हो गई है। इस प्रकार अमानतों में 6.69% की वृद्धि हुई है।
ऋण
एवं अग्रिमः
वित्तीय
वर्ष 2023-24 में वर्षांत पर कुल ऋण व अग्रिम रूपये 2663.93
लाख है जो कि गत वर्ष
से 487.79 लाख रूपये अधिक है। इस प्रकार अग्रिमों में 21.30%
की वृद्धि हुई है।
जमाओं की तुलना में ऋण एवं अग्रिम 61 29% है जो कि गत वर्ष 53.91%
था। इस प्रकार ऋणों
में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।
गैर
निष्पादक आस्तियों:
वर्षात
पर कुल एन पी ए 126.31 लाख रूपये हैं जो कि 4.74% है। बैंक का शुद्ध एन पी ए 0.17% है। विगत वर्ष से एन पी ए में
कमी हुई है। ये रिजर्व बैंक द्वारा निर्धारत मानदण्ड 5% से कम हैं। किन्तु हम अभी भी
इससे संतुष्ट नहीं हैं। हमारा प्रयास है कि सकल एन पी ए को 4% से नीचे लाया जाये तथा शुद्ध एन
पी ए को शून्य किया जावे। मुझे विश्वास है कि आप सबके सहयोग से हम इस लक्ष्य को
प्राप्त कर लेंगे ।
शुद्ध
लाभ :
इस
वर्ष बैंक को रू0 16.67 लाख का शुद्ध लाभ हुआ है। गत वर्ष बैंक को रू. 14.93 का शुद्ध लाभ हुआ था |
अंकेक्षण
एवं निरीक्षण :
वित्तीय
वर्ष 2023-24 का सांविधिक अंकेक्षण मेसर्स महेश वीरेन्द्र एण्ड कंपनी चार्टर्ड
एकाउण्टेंट देवास द्वारा किया गया जिनकी अनुशंसा पर सहकारिता विभाग द्वारा बैंक को
अ वर्ग में रखा जाकर अंकेक्षण टीप को पारित किया गया है। विगत 11 वर्ष से बैंक को निरंतर अ वर्ग
प्राप्त हो रहा है जिससे प्रमाणित होता है कि हम निरंतर सही ढंग से काम कर रहे
हैं।
आधुनिक
तकनीक का प्रयोगः
बैंक
द्वारा रा आधुनिक तकनीक का प्रयोग कर अपने ग्राहकों को अधिक से अधिक लाभ देने की
कोशिश की जा रही है । इसी दृष्टि से RTGS एवं NEFT द्वारा बाहर फण्ड भेजने की
सुविधा एवं बाहर से फण्ड भंगाने की सुवधिा ग्राहकों को दी गई है। बैंक द्वारा SMS सुविधा भी प्रारंभ कर दी गई है।
अब सभी ट्रांजेक्शन की जानकारी ग्राहकों को उनके मोबाइल पर दी जा रही है। इसके साथ
ही 2017 में हमने ए टी एम सुविधा प्रारंभ कर दी थी। 2018 में मोबाईल बैंकिंग, 2019
में आई एम पी एस एवं 2020 में हमने यू पी आई सुविधा
प्रारंभ कर दी हैं। इसके साथ पी एफ एम एस एव ई सी एस की सुविधा भी हमारा बैंक दे
रहा है। इस वर्ष 24-25 में हमने क्यू आर कोड सेवा भी प्रारंभ की है जो कि एक बड़ी उपलब्धि
है। यह हमारे लिये बेहद गर्व की बात है। उन्नत तकनीक एवं ग्राहक सेवा के लिये हम
निरंतर काम करते रहेंगे ।
ग्राहक
सेवा :
बैंक
संचालक मण्डल प्रारभ से ही अपने ग्राहकों की सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता आया
है। बैंक का निरतर विकास इस बात का संकेत है कि ग्राहक हमारी सेवाओं से संतुष्ट
है। ग्राहक सेवा में आगे भी किसी भी प्रकार से कमी नहीं होने देंगे क्योंकि ग्राहक
सेवा ही हमारा परमः ध्येय है।
सामाजिक
कल्याण कार्यक्रम :
बैंक
केवल अपने सदस्यों को ही लाभान्बित नहीं कर रही है अपितु समाज एवं राष्ट्र कल्याण
के क्षेत्र में भी हम पीछे नहीं हैं। इस वर्ष माननीय सुभाष यादव जी के जन्म दिन के
अवसर पर 1 जून
को बैंक संचालक मण्डल एवं समस्त बैंक स्टॉफ द्वारा रक्तदान किया गया एवं माधव
उद्याान में वृक्षारोपण किया गया। इस प्रकार बैंक अपने अपने सामाजिक दायित्वों का
निर्वहन करने में भी पीछे नहीं है।
आभार:
अंत
में बैंक के संचालक मण्डल तथा कर्मचारियों की ओर से में आप सभी का आभार प्रकट करता
हूँ। आशा है कि आप सबका सहयोग आगे भी इसी प्रकार से प्राप्त होता रहेगा। धन्यवाद ।
जय सहकार। जय भारत ।
संचालक
मण्डल की आज्ञा से
दिनोंक 11.08.2024 (अवधेश सिंह यादव) अध्यक्ष
Inter Bank Fund Transfer enables electronic transfer of funds from the account of the remitter in one Bank to the account of the beneficiary maintained with any other Bank branch.
UPI is a system that powers multiple bank accounts into a single mobile application, merging several banking features, seamless fund routing & merchant payments into one hood.
Permanent Account Number abbreviated as PAN is a unique 10-digit alphanumeric number issued by the Income Tax Department to Indian taxpayers.
IMPS is one of the most simplified ways of transferring funds. Any user with a bank account can transfer funds electronically via internet banking and mobile banking.